सिरोही में एक नारीशक्ति ने 100 बच्चों को बनाया अफसर, 800 महिलाओं का कराया निशुल्क प्रसव, सिरोही की कन्या बाई की अनूठी मिसाल

_________
सिरोही। अपनी अनूठी मिसाल से पहचान बनानेवाले वाली सिरोही की रहने वाली 99 वर्षीय कन्या बाई ने पुराने तरीके से लगभग 800 महिलाओं का निशुल्क प्रसव भी कराया है और अपने ही पैसों से कई बच्चों के शिक्षा का खर्च भी उठाया है। आज के समय में यह कई बच्चे बड़े पद तक पहुंच गए है। दाई के रुप में प्रसव कराना, अपने सहयोग से शिक्षा दिलाना, विवाह का खर्चा उठाना और समाज सेवा के कई उत्तम कार्यों से उन्हें आस-पास के लोग कन्या बाई के नाम से पहचानते है।
समाजसेवा कार्यों से अपनी पहचान बनाना और ऐसी अनूठी मिसाल लोगों के सामने रखना। जिसके बारे में किसी ने भी सोचा ना है। राजस्थान जिले के सिरोही की रहने वाली 99 वर्षीय कन्या बाई ने स्वयं गरीबी की मार झेलते हुए, अशिक्षित रहते हुए भी अपने पैसों से कई बच्चों को शिक्षा दे रही है और इन्हीं शिक्षा के कारण से अभी तक 100 छात्र अफसर भी बन गए है।
इतना ही नहीं महिलाओं के प्रसव करवाने, देसी तरीके से उपचार करने, तबीयत ठीक करने का तरीका भी सीखाती है। जिससे इस देसी नुस्खे से उपचार करने के लिए लोग आज भी उनके पास जाते है। 99 वर्षीय कन्या बाई को सिरोही जिले का मदर इंडिया भी कहा जा रहा है।
निशुल्क प्रसव कराने, शिक्षा के लिए सहयोग देने के साथ ही कन्या बाई ने अभी तक 25 गरीब लड़कियों की अपने खर्चे पर विवाह करवा चुकी है और अभी भी अपने खर्चे से कन्याओं के विवाह पर सहयोग दे रही है। बता दें कि कन्या बाई की छोटी आयु में ही उनके माता पिता की मृत्यु हो गई थी और जीवन जीना, समाज में रहना संघर्षों से भरा रहा।
लेकिन उन्होनें फिर भी हार नहीं मानी और इसी संघर्ष के बीच उन्होंने सरकारी नौकरी भी प्राप्त की और समाज सेवा के कार्यों में अपनी पहचान बनाई है और एक अनूठी मिसाल पेश की है। 100 वर्ष होने के वह बहुत करीब है। लेकिन अभी समाज सेवा अभी भी जारी है। अपनी कमाई का हिस्सा समाज सेवा के कार्यों में खर्च कर देती है।


















Leave a Reply