ब्यूरो चीफ- दीपक कुमार
शुक्लागंज उन्नाव
थाना सफीपुर-जनपद उन्नाव ।
• कूटरचित नंबर प्लेट व मॉडिफाइड स्कूटी के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय दक्षिणी एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सफीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सफीपुर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को फर्जी नंबर प्लेट लगी व परिवर्तित चेंचिस/इंजन नंबर व मॉडिफाइड स्कूटी बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 17.03.2024 को उ0नि0 अरविन्द कुमार रघुवंसी मय हमराह फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1.मो0 अनवार अहमद पुत्र इसरार अहमद उम्र 36 वर्ष नि0 पीरजादगान कस्बा व थाना सफीपुर उन्नाव 2. आसिफ पुत्र सहील अहमद उम्र 29 नि0 किला बाजार कस्बा व थाना सफीपुर उन्नाव को फर्जी नम्बर प्लेट नं0 UP32FZ4132 की स्कूटी जिसमें चेचिस नम्वर MBLJFW01XJ4M01354 व इंजन नम्बर JF33ABJ4M04334 व रंग परिवर्तित कर कूटरचित रजिस्ट्रेशन तैयार कर स्कूटी को गैर कानूनी तरीके से मोडिफाइड की गई थी तथा बेचने हेतु ले जाया जा रहा था, ब