हरदेव धाम में आस्था का महापर्व, वेदध्वनि से गूंज उठा राजगढ़
जिला मीडिया प्रभारी राहुल वर्मा सत्यार्थ न्यूज़

अमीन नगर, 1 दिसम्बर 2025 (सोमवार) ग्राम पंचायत राजगढ़ स्थित पावन हरदेव राजा स्थान पर सोमवार को वार्षिक यज्ञ-हवन का शुभ आयोजन भक्तिभाव और वैदिक परंपराओं के बीच सम्पन्न हुआ। प्राचीन धाम में सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा और वातावरण मंत्रोच्चारण, धूप-धुएँ और घी की सुगंध से पवित्र हो उठा विधि-विधानपूर्वक हवन-पूजन की अग्नि स्थापना पुजारी निरंकार मिश्रा और विजय नहर मिश्रा द्वारा संपन्न की गई। इसी क्रम में पांडा साधु की अगुवाई में परंपरागत बरोसी यात्रा भी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों का जत्था हरदेव राजा स्थान से पूरे गांव का भ्रमण करता हुआ पुनः धाम पर पहुंचा। यात्रा में श्रद्धा और समर्पण का अद्भुत संगम देखने को मिला।ग्राम प्रधान जवाहर पाल ने सभी कन्याओं एवं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कराया। पूरे आयोजनस्थल पर भक्तों की भारी भीड़ रही,
और हरदेव धाम दिनभर आस्था, उल्लास और आध्यात्मिकता से सराबोर रहा।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सतीश कटियार, राजीव कटियार, पुष्पेंद्र पाल, शिवम कटियार, विद्यासागर, मुन्ना सिंह ठाकुर, ओमकार गुप्ता, अनुराग कटियार, रामदास मास्टर, पूर्व प्रधान राजेश, गुड्डू कश्यप, सूरज कश्यप, रामप्रसाद पाल, मुंशी सिंह, ओंकार शर्मा, रामभजन मौर्य, गुरबख्श मौर्य, रूपेश कुमार, अमित कुमार गौतम, दृगपाल श्रीवास्तव, जोगिंदर पाल, मेवा रामपाल, संत रामपाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे



















Leave a Reply