आज दिनांक 17-3-2024
- कन्डेरा समाज युवा महासभा राजस्थान (रजि.) के तत्वावधान में प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तार बैठक एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
- जिस की अध्यक्षता राष्ट्रीय सलाहकार मन्त्री श्री विजय पाल जी पटवारी जी ने की। इस बैठक में कन्डेरा समाज युवा महासभा की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें श्री सुरेन्द्र जी कन्डेरा को सर्व सहमति से पुनः प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।
साथ ही जयपुर ज़िला अध्यक्ष पद पर श्री महेश जी कन्डेरा को मनोनीत किया गया,
जयपुर से श्री दिनेश जी कन्डेरा को प्रदेश कार्यालय मन्त्री के पद पर मनोनीत किया गया
श्री दोलत जी को उपाध्यक्ष पद पर
श्री गोपाल जी को (जिला अध्यक्ष) भीलवाड़ा पद पर
श्री शंकर लाल जी को (उदयपुर) जिला अध्यक्ष
एवं श्री दिनेश जी (सवाई माधोपुर) जिला अध्यक्ष पद मनोनीत किया गया
इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्री कैलाश चंद कंडेरे जी विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विजय पाल जी पटवारी जी, राजस्थान विकास संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री प्रभु नारायण कंडेरा जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री जगमोहन जी कंडेरा रहे
साथ ही अन्य जिलों से पधारे अथिति गण जिसमें से –