Advertisement

कन्डेरा, समाज युवा महासभा राजस्थान (रजि.) के तत्वावधान में प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तार बैठक एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

www.Satyarath.com

आज दिनांक 17-3-2024

  •  कन्डेरा समाज युवा महासभा राजस्थान (रजि.) के तत्वावधान में प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तार बैठक एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

www. Satyarath.com

  • जिस की अध्यक्षता राष्ट्रीय सलाहकार मन्त्री श्री विजय पाल जी पटवारी जी ने की। इस बैठक में कन्डेरा समाज युवा महासभा की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें श्री सुरेन्द्र जी कन्डेरा को सर्व सहमति से पुनः प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।

साथ ही जयपुर ज़िला अध्यक्ष पद पर श्री महेश जी कन्डेरा को मनोनीत किया गया,

जयपुर से श्री दिनेश जी कन्डेरा को प्रदेश कार्यालय मन्त्री के पद पर मनोनीत किया गया

श्री दोलत जी को उपाध्यक्ष पद पर

श्री गोपाल जी को (जिला अध्यक्ष) भीलवाड़ा पद पर

श्री शंकर लाल जी को (उदयपुर) जिला अध्यक्ष

एवं श्री दिनेश जी (सवाई माधोपुर) जिला अध्यक्ष पद मनोनीत किया गया

इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्री कैलाश चंद कंडेरे जी विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विजय पाल जी पटवारी जी, राजस्थान विकास संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री प्रभु नारायण कंडेरा जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री जगमोहन जी कंडेरा रहे
साथ ही अन्य जिलों से पधारे अथिति गण जिसमें से –

 

जिला धौलपुर से – श्री लोकेन्द्र जी
हापुड़ गढ़ से – श्री सुमन पाल जी, श्री शिवम रावत जी, अमित कुमार जी, प्रदीप जी
चित्तौड़गढ़ से – श्री राधेश्याम जी
भीलवाड़ा लाड़पुरा से – श्री गोपाल जी, कालुलाल जी, हीरालाल जी, गोपाल जी
उदयपुर से – शंकर लाल जी

कोटा से- श्री सुरेन्द्र सिंह जी मठसिंगला
सांगानेर से – श्री सुरेश जी, सोना जी
बांरा से – श्री ओमप्रकाश जी (संरक्षक)
युवा महासभा अध्यक्ष – श्री धनराज जी
प्रदेश सलाहकार मन्त्री – श्री महावीर जी
सवाई माधोपुर से – श्री दिनेश जी, श्री मुरारी जी, हनुमान जी, कालू जी, रिकू जी, विश्राम जी
करोली से – श्री गंगा सहाय जी
जयपुर से –
(जिलाध्यक्ष श्री मामराज जी कन्डेरा
प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र जी कंडेरा
श्री हरिश थानेश्वर (प्रदेश सचिव)
श्री विशाल कन्डेरा (प्रदेश कोषाध्यक्ष)
महेश जी, रोहित जी (प्रदेश संगठन मंत्री)
घनश्याम जी, दोलत जी, श्री रतन जी, श्री गणपत जी, एवं अन्य समाज बन्धुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
कार्यक्रम के अन्त में फुल होली खेल कर कार्यक्रम का समापन किया गया

सत्यार्थ न्यूज रिपोर्टर प्रदीप रावत

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!