Advertisement

गायों की तस्करी पर प्रशासन मौन! रोजाना 20 से अधिक वाहन गुजर रहे विंढमगंज क्षेत्र से

(दुद्धी, सोनभद्र से नितेश कुमार की रिपोर्ट)विंढमगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों गायों की अवैध ढुलाई का सिलसिला तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हर दिन लगभग 20 वाहन गायों को लेकर इस क्षेत्र से गुजर रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि प्रशासन पूरी तरह से खामोश दिखाई दे रहा है।

गांव के लोगों का कहना है कि यह गतिविधि सुबह में 9:30 लगभग के समय अधिक होती है, जब ट्रक और पिकअप वाहनों में गायों को ठूंस-ठूंसकर ले जाया जाता है। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन और पशु विभाग की कोई सक्रियता नहीं दिख रही है। लोगों में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में वाहनों के गुजरने के बावजूद जांच या कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?

स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में तत्काल संज्ञान लें और इस अवैध गतिविधि को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन ने समय रहते सख्ती नहीं बरती, तो यह समस्या और गम्भीर रूप ले सकती है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उच्च अधिकारी इस मुद्दे पर क्या कार्रवाई करते हैं — क्या जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान देंगे या फिर यह मामला यूँ ही अनदेखा होता रहेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!