अंकित कुमार वर्मा ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
दो बाइक की आमने-सामने टक्कर. चार लोग घायल। 108 की एंबुलेंस बनी जीवनदायनी

आज दोपहर दोपहर 1 बजे के समय डिहुआ कलां धौरहरा, लखीमपुर खीरी में आमने-सामने दो बाइक की भिड़ंत हो गई। इसमें इसमें बाइक में सवार चार लोग को चोट आई। घायल होने वाले में सुरजीत सिंह(पिता का नाम ज्ञान सिंह) और उनकी माता जी बलविंदर कौर थे। दूसरी बाइक में घायल होने वाले रिपांशु आयु १३ वर्ष पिता का नाम देशराज सिंह, मोनू पिता का नाम राजकुमार और हिमांशु पिता का नाम दिलीप मिश्रा थे जिसमें रिपांशु को सिर पर चोट आईं थी। यह तीनों डिहुआ कलां धौरहरा के निवासी है।

मौके में मौजूद राहगीरों ने 108 को कॉल किया। सूचना मिलने पर 108 की एंबुलेंस UP32FG2686 तुरंत पहुंची और घटनास्थल से चार घायल मरीज को ले कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमिया बेहड़ लखीमपुर खीरी पहुंची। स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले एंबुलेंस में मौजूद ईएमटी ने घायल घायलों को फ्री हॉस्पिटल केयर दिया और सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती में कराया। तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लखीमपुर रेफर कर दिया गया।

















Leave a Reply