(दुद्धी सोनभद्र से नितेश कुमार की रिपोर्ट)
विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरमा पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक दिवसीय अखंड भजन-कीर्तन का आयोजन धूमधाम से किया गया। पांच सौ फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित यह प्राचीन मंदिर श्रद्धा और आस्था का केंद्र माना जाता है।सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। ऊंची पहाड़ी और चारों ओर फैले जंगलों के बीच स्थित यह मंदिर प्राकृतिक सौंदर्य के लिए भी प्रसिद्ध है। श्रद्धालु जहां भगवान शिव की आराधना में लीन दिखे, वहीं पहाड़ी की खूबसूरती का आनंद लेते भी नजर आए।मंदिर परिसर में सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया गया, जिसमें महिला-पुरुष श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। ग्रामीणों का कहना है कि जोरमा बाबा की पूजा-अर्चना करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसी आस्था के कारण आसपास के गांवों के साथ झारखंड और छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।वहीं पहाड़ी के नीचे लगे मेले में बच्चों की खासी भीड़ रही। मेले में मिठाइयों की दुकानों, खिलौनों और खोमचे वालों की रौनक देखते ही बनती थी। पूरे आयोजन के उप निरीक्षक शेष नारायण पाण्डेय दौरान विंढमगंज पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रही।

















Leave a Reply