जयपुर संभाग
जिला ब्यूरो रमाकान्त भारदूाज
विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

इंद्रिरा गाँधी नगर स्थित, युवा शक्ति सेवा संस्थान के मुख्यालय पर संस्था के संस्थापक युवराज मुण्डोतिया के जन्म दिन के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 135 यूनिट रक्तदान किया गया। जिसमें युवाऔ बढ़ चढ़ कर भाग लिया । शिविर की मुख्य आतिथि रंजना पाण्डे, विशिष्ठ अतिथि महेन्द्र पहाडिया, युगल खोड़ा, नरेद्र सिंह शेखावत, धमेंद्र भदौरिया, प्रिंसिपल नरूका, ऋषि केश मीणा सहित गणमान्य लोग मौजूद थे ।



















Leave a Reply