रिपोर्टर सुधीर गोखले
सांगली जिले से
‘होली’ त्योहार को मद्देनजर सांगली स्थानक पर रुकेंगी हुबली अहमदाबाद ट्रेन
‘होली’ का त्योहार महाराष्ट्र ओर कर्नाटक सीमा भाग मे बडे पैंमाने पर मानया जाता है । इसी त्योहार को लेकर रेल विभाग ने रेल यात्रियों के लिये विशेष तोर पे हुबली से अहमदाबाद जाने वाली रेल गाडी को सांगली स्थानक रुकने कि अनुमती दि है । जिससे सांगली के रेल यात्रियों को कर्नाटक ओर गुजराथ जाना संभव होगा । यह रेल गाडी चोबीस मार्च को हुबली से रात साडे सात बजे छुटेगी धारवाड, लोंढा , बेलगाम, घटप्रभा हो के मिरज से सांगली स्थानक रुकेगी । सांगली मे यह रेल दुसरे दिनयानी पच्चीस तारीख को सुबह दो से धाइ बजे के बीच पोच जायेगी । इस रेल के लिये सांगली स्थानक पर मात्र चारसो तिकीट का प्रबंध किया गया है । यह रेल वापीस उसी तारीख को याने पचीस तारीख को रात नो बजकर पचीस मिनिट पे अहमदाबाद स्थानक से हुबली के लिये छुटेगी । जो कि हुबली मे शाम साडे सात बजे यह रेल पोचेगी । इस रेल से हजारो रेल यात्रियों को गुजरात या अहमदाबाद जाना आना आसन होगा विशेष रूप से सांगली के रेल यात्रियों मे इस रेल को लेकर विशेष उत्सुकता है ।