रिपोर्टर शिवानी गौड
दिनांक 17/03/2024
जनपद बरेली
स्वयं सेविकाओं ने जनकपुरी बस्ती में भ्रमण कर जागरूक किया, स्वयंसेविकाओं द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर कोमल मित्तल के नेतृत्व में भ्रमण किया गया
बरेली । बरेली कॉलेज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वितीय के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन जनकपुरी वार्ड संख्या 50 की अधिग्रहित मलिन बस्ती में सभी स्वयंसेविकाओं द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर कोमल मित्तल के नेतृत्व में भ्रमण किया गया। इसकी शुरुआत पहले जनकपुरी स्थित शिवाजी पार्क में सभी स्वयंसेविकाओं ने एकत्र होकर के की।
प्रातः काल सभी स्वयंसेविकाएं अपनी अधिग्रहित मलिक बस्ती में स्थित शिवाजी पार्क में पूरे जोश के साथ एकत्र हुई, तत्पश्चात सभी ने पहले उसे पार्क में श्रमदान करके स्वच्छता अभियान चलाया और उसके पश्चात सभी स्वयंसेविकाओं को शारीरिक अभ्यास कराया गया जिसे बरेली कॉलेज बरेली की छात्रा अनुष्का मिश्रा के नेतृत्व में किया गया।
सभी स्वयंसेविकाओं ने शारीरिक अभ्यास के बाद अपने-अपने हाथों में मतदाता जागरूकता, सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता संदेशों के पोस्टर
हाथ में लेकर के जनकपुरी मलिन बस्ती के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया इस दौरान गगनचुम्बी नारों के साथ सभी स्वयंसेविकाओं ने घर-घर जाकर के लोगों के मध्य न केवल जागरूकता फैलाई वरन सर्वे कार्य किया और बने हुए तथा ना बने हुए मतदाता पहचान पत्रों के बारे में भी जानकारी एकत्र की।
लोगों के मध्य मतदान के संबंध में जागरूकता फैलाने के बाद सभी क्षेत्र वासियों को मतदान करने का संकल्प भी दिलाया गया और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। इसी दौरान जनकपुरी की अधिग्रहित मलिन बस्ती के सभासद श्री आरेंद्र अरोड़ा जी को बस्ती में व्याप्त विभिन्न समस्याओं और ना बने हुए मतदाता पहचान पत्रों के बारे में जानकारी भी साझा की गई।
तत्पश्चात सभी स्वयंसेविकाओं ने अपने द्वारा एकत्र जानकारी के बारे में अपनी कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 कोमल मित्तल के साथ विस्तृत चर्चा की और आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प लिया।अंत में सभी स्वयंसेविकाओं ने लक्ष्य गीत गाकर आज के सत्र का समापन किया। जिसमें प्रियांशी गंगवार , शिवानी गौड, राधा,भाग्यश्री आदि बहनें उपस्थित रही । अप