Advertisement

रघुवंशी समाज ने किया भव्य सामूहिक शस्त्र पूजन

रघुवंशी समाज ने किया भव्य सामूहिक शस्त्र पूजन

गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी

रघुवंशी समाज गुना जिले ने होटल राजविलास में सामूहिक शस्त्र पूजन का भव्य आयोजन, समाज कि युवा इकाई द्वारा किया गया। अखिल भारतीय रघुवंशी क्षत्रिय परिषद के तत्वाधान में समाज की युवा इकाई द्वारा भव्य सामूहिक शस्त्र पूजन का आयोजन होटल राजविलास में किया गया जिसमें लगभग 500 युवाओं एवं समाज के सभी वरिष्ठजनों ने शामिल होकर कार्यक्रम में कार्यक्रम को भव्यता एवं नवीनता प्रदान की! कार्यक्रम के आयोजकों के आव्हान पर गुना शहर और आसपास के क्षेत्र के सभी ग्रामीण युवा अपनें अपने लाइसेंसी हथियार लेकर एकत्रित हुए तथा विधि विधान से, शास्त्रों सम्मत तरीके से अखिल ब्रह्मांड के मालिक भगवान श्री राम के पूजन करने के पश्चात हथियारों का पूजन किया! समाज के वरिष्ठ श्री दिनेश सिंह रघुवंशी धमनार ने उपस्थित सभी को सामूहिक शपथ दिलाई

कि हथियारों का दुरुपयोग नहीं करेंगे तथा धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए परिवार और समाज की रक्षा की आवश्यकता के पर अपने-अपने हथियारों को उठाएंगे समाज को नशा मुक्त कर पर्यावरण के पक्ष में अपने जीवन का अमूल्य समय का योगदान देंगे इसी तरह से समाज के सभी वरिष्टों ने, साथी युवाओं को विजयदशमी के शुभ अवसर पर भगवान राम के चरित्र को जीवन में उतारने का आवाहन किया समाज के वरिष्टों ने याद दिलाया कि हमेशा धर्म की जय होती है अधर्म का नाश होता है सत्य की विजय होती है असत्य की हार होती है बुराइयों पर अच्छाइयों की जीत के इस पावन पर्व पर हमें समाज में सभी कुरीतियों और बुराइयों को दूर करने के लिए लगातार प्रयास करना चाहिए सामाजिक समरसता एकता प्रेम और भाईचारे की मिसाल युवाओं को पेश करना चाहिए सभी को अपने-अपने जीवन में चरित्र के उच्च स्तर के मापदंड तय कर अपने-अपने जीवन में उतरना चाहिए! समाज का सामूहिक शस्त्र पूजन समाज में एकता और समरसता को बढ़ावा देता है। शस्त्र पूजन देश प्रेम और देश के प्रति समर्पण की भावना को जगाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!