(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)
विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली में नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को महुली ट्रांसफार्मर के पास से पितरम सिंह के घर के पास से जल लेने के लिए रवाना हुए इसके बाद विचला खोरी होते हुए द्वारा डी जे पर भक्ति नाचते गाते पानी टंकी के पास पहुंचे इसके बाद धीरे-धीरे चलते हुए शनिचर बाजार पहुंचे गये इसके बाद शनिचर बाजार पहुंचने के बाद धीरे-धीरे फुलवार नदी पर पहुंचे इससे के बाद भक्त लोगों द्वारा मालिया नदी से जल उठाकर महुली ट्रांसफार्मर के पास पितरम सिंह के घर के पास स्थापना किया गया! इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में जुबेर आलम, अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह, नितेश कुमार, गुलशन गोस्वामी, अनेक महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे

महुली में नवरात्र के पहले दिन कलश यात्रा निकाला गया !

















Leave a Reply