न्यूज रिपोर्टर :- किरण माळी
जलगाव (महाराष्ट्र)
आज नवनियुक्त जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी कुर्बान तड़वी साहब से मुलाकात कर केला फसल बीमा एवं कपास, उदीद, मूंग, सोयाबीन, मक्का फसल बीमा की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की।
केला फसल बीमा हेतु जिला स्तरीय समिति द्वारा इस समय अनुमोदित 6686 किसानों के प्रस्तावों की वर्तमान स्थिति
जिसमें उक्त प्रस्ताव माननीय आयुक्त (कृषि) को प्रस्तुत कर दिया गया है और जिला स्तर पर कार्यवाही पूरी कर ली गई है और मुआवजे का रास्ता साफ हो जाएगा. इसी प्रकार कपास, उड़द, मूंग, सोयाबीन, मक्का, ज्वार आदि। फसल कटाई प्रयोग के आधार पर मुआवजे पर चर्चा करते हुए माननीय द्वारा उक्त फसल प्रयोग रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। इसे कृषि (आयुक्त) को सौंप दिया गया है और इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये गये हैं. इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपालदादा भंगाले, युवा मोर्चा जलगांव ग्रामीण के अध्यक्ष नेहकोदादा पवार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रवीन्द्रभाऊ चौधरी, तकनीकी अधिकारी दीपक ठाकुर, ज्ञानेश्वर महाले और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
देवेन्द्र फड़नवीस चन्द्रशेखर बावनकुले भाजपा महाराष्ट्र एकनाथ शिंदे – एकनाथ संभाजी शिंदे गिरीश महाजन गुलाबराव पाटिल गुलाबराव पाटिल