ट्रक ड्राइवर दीपेश यादव ने ट्रक मालिक ऋषभ सिंह बघेल ग्राम लालपुर के ऊपर पुलिस अधीक्षक से की शिकायत ट्रक चलवा कर मजदूरी की राशि न देने की बात को लेकर
अपनी ही मजदूरी के लिए दर-दर भटक रहा ट्रक ड्राइवर बुढार गोहपारू सोहागपुर थाने में नहीं हो रही सुनवाई
शहडोल से राजेश कुमार यादव

शहडोल ट्रक ड्राइवर दीपेश यादव ने ट्रक मालिक ऋषभ सिंह बघेल ग्राम लालपुर के की शिकायत ट्रक चलाने का मजदूरी न दिए जाने का बात को लेकर पुलिस अधीक्षक शहडोल से हुई शिकायत
अपने ही मजदूरी के लिए दर-दर भटक रहा ट्रक ड्राइवर न्याय पाने के लिए
अपनी ही मजदूरी पाने के लिए दर-दर भटक रहे ट्रक ड्राइवर दीपेश यादव ग्राम मलमाथर थाना गोहपारू को ट्रक चलवा के ट्रक मलिक ऋषभ सिंह बघेल ग्राम लालपुर थाना बुढार ने दीपेश यादव को ट्रक ड्राइवर रखा था जिससे ट्रक ड्राइवर का लगभग दो माह का वेतन मजदूरी लगभग बीस हजार रूपए नहीं दिया गया जिससे ट्रक ड्राइवर दीपेश यादव ने थाना गोहपारू मे लिखित शिकायत किया था लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया लगभग एक माह से ऊपर हो गया जिससे पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक शहडोल को आवेदन दिया था जिसकी जांच थाना बुढार के सहायक उप निरीक्षक नवीन सिंह के द्वारा जांच की जा रही थी लेकिन नवीन सिंह के द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे फिर ट्रक ड्राइवर गरीब पीड़ित व्यक्ति दीपेश यादव ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत किया है शिकायत पर उन्होंने उल्लेख किया है कि
ऋषभ सिंह बघेल ने अपना गाड़ी ट्रक गाडी नं० सी जी 10 बी एन 7523 ट्रक चलवाने का मजदूरी दर 500 रूपये प्रति दिन के हिसाब से देने का आवेदक को विश्वास देकर अपना उपरोक्त गाडी ट्रक आवेदक से 1 माह 11 दिन मजदूरी पर चलवाने का कार्य करवाया गया है। और आवेदक का पिछला अगला मिलाकर 1 माह 11 दिन का मजदूरी राशि 20 हजार 500 रूपये अनावेदक द्वारा राशि हडप लिया गया है।
अनावेदक द्वारा आवेदक का मजदूरी की सम्पूर्ण राशि 20 हजार 500 रूपये हडप लिये जाने को आवेदक द्वारा अनावेदक से अपनी हडपी गई मजदूरी की उपरोक्त राशि का मांग किये जाने पर उसके द्वारा यह कहा गया कि मैं तुम्हारा उपरोक्त मजदूरी की राशि किसी भी हालत में नहीं दूंगा तुमको जो करना हो करो जहां जाना हो जाओं यदि आप अपना मजदूरी का नाम लिये तो मैं तुम्हारे उपर झूठा चोरी का आरोप लगाकर थाना पुलिस से झूठा मुकदमा में फसवाकर तुम्हे जेल में बन्द करवा दूगां, यहां पर मेरा राज्य चलता है, मेरा पहुंच थाना सोहागपुर में एवं थाना बुढार में है अभी है देखना होगा कि गरीब प्रार्थी पुलिस अधीक्षक शहडोल से शिकायत किया उसको न्याय मिल पाता है या नहीं मिल पाता है य दर-दर भटकने को मजबूर रहेगा
















Leave a Reply