क्राइम रिपोर्टर पंकज जम्मू कश्मीर
आज राजनाथ सिंह और एलजी मनोज सिन्हा करेंगे चिशोती का दौरा

14 अगस्त को आए भीषण क्लाउडबर्स्ट ने चिशोती गाँव (किश्तवाड़) में भारी तबाही मचाई। कई घर बह गए, ज़िंदगी अस्त-व्यस्त हो गई और लोग अब भी भय में जी रहे हैं।
रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गाँव पहुँचकर हालात का जायज़ा लेंगे।
👉 दौरे का उद्देश्य
• प्रभावित परिवारों से मुलाकात
• बचाव व राहत कार्यों की समीक्षा
• पुनर्वास योजनाओं को मज़बूत करना
🚑 राहत कार्य
• सेना, एनडीआरएफ और प्रशासन लगातार सक्रिय
• भोजन, पानी व दवाइयाँ उपलब्ध कराई जा रही हैं
• बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को प्राथमिकता
💔 देश की संवेदना
राजनाथ सिंह ने गहरी संवेदना जताई और हर संभव मदद का आश्वासन दिया


















Leave a Reply