Advertisement

श्री स्वामी विश्वात्मानन्द सरस्वती चैरिटेबल ट्रस्ट (S.V.S. CHARITABLE TRUST)

रिपोटर पंकज जम्मू कश्मीर

श्री स्वामी विश्वात्मानन्द सरस्वती चैरिटेबल ट्रस्ट
(S.V.S. CHARITABLE TRUST)

पूज्य अटल पीठाधीश्वर श्री स्वामी विश्वात्मानन्द सरस्वती जी महाराज ने आज एक अत्यंत बड़ा एवं महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

हाल ही जम्मू में हुई भारी बारिश एवं बाढ़ के कारण कई परिवारों के मकान गिर गए हैं और वे परिवार कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। ऐसे समय में श्री स्वामी विश्वात्मानन्द सरस्वती चैरिटेबल ट्रस्ट (S.V.S. Charitable Trust) ने यह जिम्मेदारी उठाई है कि –

जिन परिवारों के पास रहने की व्यवस्था नहीं है उनके लिए रहने की व्यवस्था
सभी प्रभावित परिवारों के खाने-पीने का पूरा प्रबंध,
जिनके घर पूरी तरह से नष्ट हो गए है उनके लिए छैड (शेड) बनवाकर देने की व्यवस्था भी की जाएगी।
राशन और अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी

ट्रस्ट की ओर से बनाए गए आश्रमों में सुंदरबनी राजौरी अखनूर (देवीपुरा) छन अरोरिया मे रहने की पूरी सुविधा भी है
पूरी जानकारी के लिए संपर्क करें
8493867540
9682595445
9419376577
8493867530

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!