*जल जीवन मिशन कर्मीयों का हड़ताल, समूचे नगवां ब्लॉक की पेयजल आपूर्ति बंद,गहराया पेयजल संकट*
*पांच माह से वेतन नहीं मिलने वेतन वृद्धि, सहित विभिन्न मांगों को लेकर संविदा कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन*
*सोनभद्र*/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

सोनभद्र विकास खंड नगवां में जल जीवन मिशन, नल जल योजना में कार्यरत संविदा कर्मियों ने पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिलने, वेतन वृद्धि, कंपनी द्वारा आई कार्ड नहीं देने और प्रत्येक माह समय से वेतन का भुगतान आदि मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को बारा डांड तेंदुआही वाटर प्लांट पर धरना प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार की घोषणा की है।
जल जीवन मिशन में के अनिश्चितकालीन हड़ताल से समूचे नगवां ब्लॉक में नल जल से पेयजल की आपूर्ति बंद हो गई है जिससे गावों में पेयजल संकट पैदा हो गया है।
कर्मचारियों को मनाने गए प्रोजेक्ट मैनेजर गजेंद्र पांडेय और अनीस मिश्रा की बात नहीं माने कर्मचारी और अपने फैसले पर अड़े रहे भाजपा नेता लछन देव खरवार ने बताया कि जब तक कंपनी हम कर्मचारियों की मांगे पूरी नही करती तब तक हम लोग कार्य का बहिष्कार करेंगे ।
बता दें कि नगवां ब्लॉक के 48 ग्राम पंचायतों में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है पिछले दो दिनों से पेयजल के लिए ग्रामीण इधर उधर जाते हुए देखे जा रहे है।
इस संबंध में जब कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर गजेंद्र पांडेय से सेल फोन पर वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।
सूत्रों की मानी जाय तो कंपनी के आपसी खींचा तानी में कर्मचारियों के सामने आर्थिक तंगी जैसे हालात उत्पन्न हो गए है 8 हजार की मासिक वेतन पर काम करने वाले कर्मचारी पिछले पांच माह से वेतन भुगतान नहीं होने से दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले आवश्यक सामग्री वस्तुएं नहीं खरीद पा रहे हैं उनके सामने भुखमरी जैसे हालात उत्पन्न हो गए है पीड़ित कर्मचारियों ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बकाया वेतन का भुगतान सहित अन्य मांगों पर तत्काल विचार करते हुए कार्यवाही की मांग की है।















Leave a Reply