शिक्षा अधिकारियों की अनदेखी के कारण इस आंगनवाड़ी के यह हाल है
रिपोर्टर सोनू प्रतापचौहान

गांव के किशन लाल गुर्जर ने में रिपोर्टर सोनू प्रताप चौहान को फोन लगाकर बुलाया तो मैं वहां पर मौके पर गया और देखा तो इसी हालत में खंडहर पड़ी हुई आंगनबाड़ी एक तरफ बच्चे घास काट रहे थे और दूसरे तरफ यह आंगनबाड़ी की ऐसी कंडीशन है जो की आंगनवाड़ी में मैं गया तो मुझे टीचर लोगों ने यह बोला कि कल दो सांप यहां से निकले थे तो हम डर के मारे दूर भाग गए थे हमारे को पढ़ने के लिए और बच्चों को बिठाने के लिए ऐसी कोई सब जगह नहीं है टीचर लोगों का कहना है और जितने भी लोग गांव वाले हैं सभी लोग वहां आज इकट्ठे हुए और सब ने यह कहा कि आप हमारे आंगनवाड़ी में स्कूल का काम अच्छे से व्यवस्थित करवाए और हमें बच्चों को पढ़ने में कोई आपत्ति ना हो टीचर और सभी गांव वालों के नाम किशन लाल गुर्जर भेरुलाल गुर्जर नंदलाल गुर्जर छोटू लाल गुर्जर नवरत्न माली डाली बाई माली सोहन जी माली नारू भील गीता देवी भील उदा जी माली
रामलाल किशनलाल



















Leave a Reply