अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्टर सत्यार्थ न्यूज़
वाराणसी
वाराणसी – कल मुख्यमंत्री के बनारस के दौरे पर मुख्यमंत्री ने की बाढ़ राहत से लेकर सुरों के पथ तक… श्रावण में सीएम योगी का जनसंवेदन और सांस्कृतिक निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वाराणसी दौरे के दौरान जनकल्याण, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक विकास के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। सीएम ने सबसे पहले सलारपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर राहत सामग्री का वितरण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत शिविरों में रह रहे किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने साफ-सफाई, भोजन, स्वास्थ्य और सुरक्षा की व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।इसके बाद मुख्यमंत्री ने सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान परिसर में निर्माणाधीन “सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल” का दौरा किया। इस दौरान उन्हें संस्थान की ओर से महात्मा बुद्ध की एक स्मृति-चित्र भेंट की गई। मुख्यमंत्री ने इस आयुष प्रणाली पर आधारित संस्थान को लोकस्वास्थ्य और शोध के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया।
संगीत पाथवे: बनारस घराने की धरोहर को समर्पित एक सांगीतिक अनुभव
सीएम योगी ने अपने दौरे के दौरान शिवपुर से फुलवरिया तिराहे तक बन रहे “संगीत पाथवे” का भी निरीक्षण किया। लगभग 1.5 किलोमीटर लंबे और 15 फीट चौड़े इस पाथवे का 90% कार्य पूर्ण हो चुका है। इस पाथवे पर बनारस घराने के प्रसिद्ध संगीतज्ञों के चित्र, उनके जीवनवृत्त, और शहनाई, तबला जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्र लगाए गए हैं। साथ ही यहां लगातार बनारस घराने की संगीत धुनें गूंजती रहेंगी, जो आने-जाने वालों को आत्मिक आनंद की अनुभूति कराएंगी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, श्रम मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, विशाल सिंह ‘चंचल’, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।















Leave a Reply