रिपोर्टर राहुल कुमार
हरियाना जिला मुरादाबादl
कुंदरकी क्षेत्र के हरियाना गांव में शांतिपूर्वक रूप से समापन हुआ मोहर्रम का जुलूस या हुसैन या हुसैन की सदाओं से गूंज उठा पूरा क्षेत्र।

कुंदरकी: थाना कुंदरकी क्षेत्र के हरियाना गांव में शांतिपूर्वक रूप से मोहर्रम का जुलूस संपन्न हुआ।कुंदरकी क्षेत्र में शांतिपूर्वक रूप से समापन हुआ मोहर्रम का जुलूस या हुसैन या हुसैन की सदाओं से गूंज उठा पूरा क्षेत्र। जनपद मुरादाबाद के हरियाना गांव में पूरी दुनिया के साथ-साथ मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। मोहर्रम के जुलूस में काफी संख्या में भीड़ एकत्र थी। जुलूस निकालते वक्त पुलिस प्रशासन भी भारी संख्या में मौजूद था। हरियाना सहित कई गांव के ताजिए कुंदरकी कर्बला पर पहुंचे जिसमें लोगों ने पुरानी परंपराओं को निभाते हुए 7 से 8 फीट के ताजिए शांतिपूर्वक मेले में लेकर गए और शाम को अपने अपने ताजिए लेकर शांतिपूर्वक वापस अपने घर पहुंच गए। पुलिस प्रशासन भी मोहर्रम के जुलूस को लेकर अलर्ट मोड पर रहा। जगह-जगह लोगों ने शिविर लगाकर सभी के लिए शरबत पिलाया और हर साल की तरह इस साल भी विशाल मेले का आयोजन किया गया।

जिसमें सभी लोग जोशों खरोश के साथ मेले में पहुंचे और मेले का भरपूर लुत्फ उठाया। जुलूस के दौरान सभी लोगों की आंखें नम थी और ताजियों पर फातिहा भी कराई गई। सभी ने इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। आज ऐसा लगा कि शहर में सभी लोगों में इंसानियत का जज्बा पैदा हो गया सभी ने मोहर्रम के जुलूस में अपना योगदान दिया। मोहर्रम के जुलूस के दौरान इवले हसन पूर्व प्रधान मुख्तियार हुसैन डॉक्टर मोहम्मद आदिल जाहिद अंसारी उबैश डॉक्टर मोहम्मद आकिल रियाज हसन सैफी खलीक अंसारी नन्हे प्रधान और सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कुंदरकी पुलिस बल भी भारी संख्या में मौजूद रहा।














Leave a Reply