(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)।
। दुद्धी ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोलवा में मुस्लिम बस्ती मैं सड़क न बनने से बच्चों लोगों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत की सामना करना पड़ रहा है बच्चों लोगों से बात करने पर पता चला कि तीन वर्षों से सड़क न बढ़ने के कारण हम लोग जब पढ़ने जाते हैं तो कीचड़ में ही आते जाते हैं इस पर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं है जिसमें ग्राम पोलवा मुस्लिम बस्ती का सड़क अधूरा है अगर यह रोड नहीं बना तो आने वाले समय में बारिश के कारण कई लोगों का घर गिर सकता है
ग्राम पोलवा में मुस्लिम बस्ती सड़क न बनने के कारण बच्चों लोगों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत की सामना करना पड़ रहा है

















Leave a Reply