Advertisement

श्रीमान अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर सिटी की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ विजिटर्स ने उप कारागृह गंगापुर सिटी का त्रैमासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

मीडिया प्रभारी मुकेश मीना सवाई माधोपुर राजस्थान

श्रीमान अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर सिटी की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ विजिटर्स ने उप कारागृह गंगापुर सिटी का त्रैमासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

गंगापुर सिटी : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार श्री अखिलेश कल्याण अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर सिटी (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) गंगापुर सिटी की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ विजिटर्स द्वारा आज दिनांक 04.07.2025 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रिट पिटीशन संख्या 1404/2023 सुकन्या सांथा बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया एवं अन्य में दिए गए निर्देशों की पालना में उप कारागृह गंगापुर सिटी का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कुल 77 बंदी उपस्थित पाए गए, श्री अखिलेश कल्याण अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर सिटी एवं बोर्ड ऑफ विजिटर्स द्वारा बंदियों से वार्ता कर जाति या धार्मिक आधार पर रसोईघर या भोजन पकाने का प्रबंधन, जाति या धार्मिक आधार पर बंदियों को दिया जाने वाला विशेष उपचार एवं बंदियों के समूह का वर्गीकरण, जेल के अंदर पंजीकृत विचाराधीन या दोषी बंदियों से संबंधित रजिस्टर में जाति का कॉलम तथा जाति, लिंग व विकलांगता के आधार पर बंदियों के साथ भेदभाव आदि के संबंध में पूछताछ कर उनकी समस्याओं को सुना गया । निरीक्षण के दौरान उप कारागृह में जाति या धार्मिक आधार पर बंदियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना पाया गया ।
साथ ही प्रिजन लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से बंदियों को प्राप्त विधिक सहायता तथा जेल विजिटिंग लॉयर एवं जेल विजिटिंग अधिकार मित्र द्वारा की गई कार्यवाही, बंदियों को प्रदान की जाने वाली भोजन, पेयजल एवं चिकित्सकीय सुविधाओं आदि के संबंध में बोर्ड ऑफ विजिटर्स द्वारा जेलर सुखबीर सिंह उप कारागृह को आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देशित किया गया ।
दौराने निरीक्षण बोर्ड ऑफ विजिटर्स के सदस्यों में उप जिला कलेक्टर बृजेंद मीणा,ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरविन्द मीना, अधिशासी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग बदन सिंह गुर्जर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमति गायत्री वर्मांडु, सहायक निदेशक कृषि विस्तार गोपाल लाल शर्मा एवं जेल स्टाफ भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!