अवैध बजरी माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
ब्यूरो चीफ मुकेश पाराशर
भीलवाड़ा – DST प्रभारी कालूराम धायल ने तोड़ी माफियों की कमर, अवैध बजरी माफियों के खिलाफ फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए। एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देश पर कार्रवाई की सदर थाना क्षेत्र कोठारी नदी पर अचानक तबंदीस दिया, तो आधा दर्जन जेसीबी मशींने सहित एक दर्जन ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त किया। बजरी माफियों में मंचा हड़कपं,सदर थाना पुलिस भी थी मौजूद, जिससे मांड़़ल के बाद सदर थाना क्षेत्र में की DST ने बड़ी कार्रवाई ।