विद्यार्थियों के सम्मान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये जन अधिकार सेना संगठन प्रमुख
जनपद नोखा बीकानेर
रिपोर्ट रमाकांत
ठाकुर विलेज सिंग इस्टेट में विद्यार्थी गुण गौरव सोहळा एवं करियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन बृहनमुंबई माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजक धीरेंद्र विश्वकर्मा सर , सतीश विश्वकर्मा सर,सह आयोजक अविनाश पाटिल सर,अशोक यादव सर और उनके सहयोगियों द्वारा फेजर एज्युकेशन क्लास के सहयोग से आयोजित हुआ, प्रमुख अतिथि संजय डावरे सर,एडिटर योगेश मिश्रा ,मुख्य अतिथि राज विश्वकर्मा,
शिवपूजन यादव सर,राजेंद्र यादव सर व छेत्र से जानेमाने कुछ अन्य लोग अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, मान्यवरों ने विद्यार्थियों को मोटिवेशनल स्पीच द्वारा प्रोत्साहित किया व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की, बहोत से बच्चो ने भी अपनी बातें सफलता का मूलमंत्र सभी के साथ शेयर की व अपने अभ्यास के तरीकों,अनुभवों व नियमो को सभी के साथ सांझा किया,फेजर क्लास के विकास झा सर ने बहोत से बच्चो का करियर बनाने व उनको सही दिशा मार्गदर्शन देने का अब तक कार्य किया है, व आगे भी किसी बच्चे की धन के अभाव में शिक्षा रुकेगी नही उसका आश्वासन उनके द्वारा बच्चों को दिया गया ,10वी कक्षा के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेडल ,सर्टिफिकेट दे कर सभी उपस्थित विद्यार्थियों का सम्मान किया गया, जन अधिकार सेना संगठन प्रमुख राज विश्वकर्मा भी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए,और आयोजको को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी,सभी अतिथियों का आयोजकों द्वारा तुलसी पौधा व शाल दे कर स्वागत सत्कार किया गया, सभी अतिथियों ने आयोजको व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, व बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की,