सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अलसुबह करीब 4 बजे एक दुखद सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। बाइक एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा नेशनल हाइवे कितासर के पास हुआ जहाँ बाइक एक खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की टीम एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंची वह दोनों शवों को उपजिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए मृतकों की पहचान पंजाब के बलादे निवासी लाखन पुत्र तलवा उम्र 25 वर्ष वह कोमल पत्नी लाखन उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई दोनों पति पत्नी बाइक से फलौदी जा रहे थे। परिजनों को सूचना दे दी गई है। आगे की कार्यवाही परिजनों के आने के बाद कि जाएगी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।