सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में शनिवार को 15 दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम का उद्घाटन प्रबंधक समिति के सचिव श्याम महर्षि, सचिव रामचंद्र राठी व प्राचार्य विनोद सुथार ने किया। इस दौरान श्याम महर्षि ने कहा कि वर्तमान युग तकनीकी युग है, विद्यार्थी को शिक्षा के साथ अपना कौशल व दक्षता बढ़ाने पर भी ध्यान देना चाहिए। उपसचिव रामचंद्र राठी ने कहा कि विद्यार्थी उच्च शिक्षा के कौशल विकास के भी गुर सीखेंगे। इससे महाविद्यालय के विद्यार्थियों को निजी व सहकारिता विभागों में जॉब के अवसर मिलेंगे। प्राचार्य विनोद सुथार ने बताया कि यह कौशल विकास कोर्ष इनफोसिस फाउंडेशन और लोकभारती एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित है। इस15 दिवसीय परीक्षण में बैंकिंग फाइनेंस इंश्योरेंस सर्विस, रिटेल मैनेजमेंट सहित कम्प्यूटर मैनेमेंट में दक्षता कोर्ष विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। संस्था द्वारा कुल तीन कौशल विकास कोर्ष की शुरुआत की गई है। विद्यार्थियों में काम करने की छमता व तकनीकी ज्ञान को लेकर इस तरह के कोर्ष की शुरुआत की गई है। इस दौरान कौशल विकास कोर्ष के ट्रेनर राज सर ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सुनील आचार्य, डॉ.राजेश सेवग, महावीर धामा सहित महाविद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।