रिपोर्टर सुधीर गोखले
सांगली जिले से
मिरज में बिना लाइसेंस वाले दुकानों पर नगर निगम ने चलाया हथौड़ा; उपायुक्त वैभव साबले बोले ये अभियान को और तेज करेंगे
सांगली मिरज और कुपवाड नगर निगम के मिरज विभाग में आज बिना लाइसेंस वाले दुकानों पर नगर निगम प्रशासन के अतिक्रमण विभाग कि जैसे वक्र द्रीष्टी पड गई । हाल हि मे इस्लामपूर गाव से तबादला हो कर आये और नगर निगम में उप आयुक्त की कुर्सी संभाले वैभव साबले ने अतिक्रमण विभाग का कामकाज संभालते हुए अपने इरादे पहिले सेही स्पष्ट किये । पहिली बार मीडिया के सामने जब वे बोले थे कि अपने शहर को सुंदर बनाना है तो कि अतिक्रमण को जड़ से निकालना होगा फिर वो कोनसा भी अतिक्रमण हो डिजिटल बॅनर हो या बिना लायसन वाले दुकान हो निकलना ही होगा । इस अभियान की शुरुआत उपायुक्त वैभव साबळे जी ने सांगली से कि पिछले कई सालों से नागरिकों में से ये मांग थी कि रस्ते खुली सास ले सके । आज उन्होंने मिरज के जिजामाता बगीचा जो कि इन दुकानों से छिपा हुवा था अमली पदार्थ सेवन करने वालों का अड्डा बना हुवा था । आज इसी जगह कि आज सात दुकाने हटाकर इस गार्डन को खुली हवा मिली । बादमे इस अभियान का रुख मिरज से पंढरपुर जाने वाले रास्ते पर बसे सरकारी अस्पताल कि और मूड गया । सरकारी अस्पताल के डॉ रुपेश कुमार शिंदे जी ने बार बार नगर निगम को पत्र लिखकर इस दुकानों और शेड कि शिकायत कि थी आज हुवी इस मोहीम मे लगभग सहा दुकाने और आठ शेड उध्वस्त कर दि । आज हुई इस कडी कारवाई के बाद सत्यार्थ न्युज से बात करते उपायुक्त वैभव जी बोले इसी प्रकार से हमारे आयुक्त और वर्तमान प्रशासक सुनील पवार कि आदेश से ये मोहीम और भी बढाई जायेगी । जिस दुकान मालिक का लायसन्स है वे चिंता न करें हमारे लोगों को लायसेन्स दिखाओ ताकि कोई नुकसान ना हो।


















Leave a Reply