सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ के निकट सातलेरा में एनएच 11 पर देर पहले N H 11 सातलेरा स्टैंड पर एक कार गाई से टकराई जिसमें कार सवार को मामूली चोटे आई जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची वह घायलों को अस्पताल लेकर आई सूचना कर्ता राजकुमार तावनिया ने एंबुलेंस के तुरंत सूचना दी घायल की पहचान ईमरान पुत्र मन्ववर अली 39 वर्षीय घायल हुआ