ब्रेकिंग न्यूज़

प्रदेश सरकार किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर काम कर रही है- मुख्यमंत्री डॉ यादवपंचायत कर्मी का भ्रष्टाचार उजागर करने पर भड़का गाली गलौज की व एस सी एक्ट में फसाने का आवेदन दियामहापुरुष समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क बाल योग समर कैंप में चौथे दिन उत्साह के साथ बच्चों की भागीदारी,बच्चे राष्ट्रीय चरित्र निर्माण की मुख्य कड़ी है – सुशील सेरडियारीड़ी में ऊंटगाड़े पर गिरे बिजली के तार, ऊंट की मौके पर मौत, चालक बाल-बाल बचा,बरसाती पानी रहता जमा आखिर कब जागेगा प्रशासन पढ़े पूरी खबरगिद्ध संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है जोड़बीड़, यहां वल्चर ब्रीडिंग सेंटर की स्थापना के होंगे प्रयास : कानून मंत्री मेघवालगोलूवाला: श्रीगंगानगर के रहने वाले युवक का शव नहर में मिला, जेब में मिले आधार कार्ड से हुई पहचान, हत्या कर शव फेंकने की आशंकाशाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथसोनभद्र – पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा प्रतिदिन की भांति जनता दर्शन में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं-सिरोही जिले को केंद्र से मिली बड़ी सौगात, 205 करोड़ की लागत से बनेगी नई सड़कराजस्थान नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) बीकानेर शहर की नई कार्यकारिणी गठित,बलवीर सिंह बने जिलाध्यक्ष, इन्हें मिली अहम जिम्मेदारीया पढ़े पूरी खबरनेतुला मंदिर (कुमार धाम) में श्रद्धालुओं के लिए नहीं मिल रहा उचित सुविधासोनभद्र – थाना हाथीनाला पुलिस ने भगवान श्री राम जी का आपत्तिजनक विडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।महिला हेल्प डेस्क ने सुलझाए पारिवारिक विवाद उन्नाव में 27 दंपतियों के बीच समझौता, अब साथ रहने को तैयारकिरावली में भाजपा का विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन किया गयासुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

25 मई 2025 रविवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

BAN160469

😊 Please Share This News 😊


Manoj Mundhra
Spread the love
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का पंचांग–25.05.2025🕉️

✴️ दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️

शुभ रविवार

– 🌞 – शुभ प्रभात् 74-30💥मध्यमान💥75-30

(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)

_________________________________
____आज विशेष______

सूर्यदेव आराधना व्रत रविवार को करें, जानिए
पूजन विधि, कथा-आरती, व्रत फल एवं महत्व
_________________________________
___दैनिक पंचांग विवरण___

__________________________________
आज दिनांक………………… 25.05.2025
कलियुग संवत्…………………..5127
विक्रम संवत्………………….. 2082
शक संवत्……………………..1947
संवत्सर……………………श्री सिद्धार्थी
अयन………………………उत्तर
गोल……………… …………उत्तर
ऋतु………………………….ग्रीष्म
मास…………………………..ज्येष्ठ
पक्ष………………………… कृष्ण
तिथि..त्रयोदशी. अपरा. 3.52 तक / चतुर्दशी
वार………………………..रविवार
नक्षत्र…..अश्विनी. पूर्वा. 11.12 तक / भरणी
चंद्रराशि………………. मेष. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग…….सौभाग्य पूर्वा. 11.05 तक / शोभन
करण……………..वणिज. अपरा. 3.52 तक
करण..विष्टि(भद्रा)रात्रि. 2.03* तक / शकुनि
_________________________________

नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट

_______________________________

सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-

________________________________
सूर्योदय……………… प्रातः 5.43.52 पर
सूर्यास्त…………….. सायं. 7.13.15 पर
दिनमान-घं.मि.से…………… 13.29.22
रात्रिमान……………………..10.30.19
चंद्रास्त………………….5.26.34 PM पर
चंद्रोदय……………… ..4.33.10 AM पर
राहुकाल…सायं. 5.32 से 7.13 तक(अशुभ)
यमघंट..अपरा. 12.29 से 2.10 तक(अशुभ)
गुलिक………अपरा. 3.51 से से 5.32 तक
अभिजित…….मध्या.12.02 से 12.56(शुभ)
पंचक……………………. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त………………… आज नहीं है।
दिशाशूल…………………… पश्चिम दिशा
दोष परिहार…….. घी का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल -सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।

_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ,मीन कर्क,सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट 
________________________________
लग्न ……….वृषभ 9°23′ कृत्तिका 4 ए
सूर्य ………..वृषभ 9°51′ कृत्तिका 4 ए
चन्द्र ……….. मेष 9°55′ अश्विनी 3 चो
बुध ^ …….. वृषभ 3°36′ कृत्तिका 3 उ
शुक्र …………. मीन24°12′ रेवती 3 च
मंगल …….कर्क 23°11′ आश्लेषा 2 डू
बृहस्पति ..मिथुन 2°14′ मृगशीर्षा 3 का
शनि …..मीन 5°52′ उत्तरभाद्रपदा 1 दू
राहू * .. कुम्भ 29°44′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
केतु * सिंह 29°44′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
वृषभ …………… 05:44 – 07:07
मिथुन ……………07:07 – 09:21
कर्ण…………….. 09:21 – 11:39
सिंह ……………..11:39 – 13:53
कन्या ……………13:53 – 16:06
तुला ……………. 16:06 – 18:22
वृश्चिक …………..18:22 – 20:39
धनु ………………20:39 – 22:43
मकर …………….22:43 – 24:28*
कुम्भ ……………24:28* – 25:59*
मीन …………….25:59* – 27:28*
मेष ……………..27:28* – 29:06*
वृषभ ……………29:06* – 29:44*
==========================
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
चंचल…………….प्रातः 7.25 से 9.06 तक
लाभ……………प्रातः 9.06 से 10.47 तक
अमृत…………पूर्वा. 10.47 से 12.29 तक
शुभ…………….अपरा. 2.10 से 3.51 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
शुभ………. सायं-रात्रि. 7.13 से 8.32 तक
अमृत…………… रात्रि. 8.32 से 9.51 तक
चंचल…………..रात्रि. 9.51 से 11.10 तक
लाभ….रात्रि. 1.47 AM से 3.06 AM तक
शुभ…..रात्रि. 4.25 AM से 5.44 AM तक

_________________________________
(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )

_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—-12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30

_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती,अश्विनी,अश्लेषा,मघा,ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________

05.52 AM तक—अश्विनी——3——-चो
11.12 AM तक—अश्विनी——4——-ला
04.30 PM तक—-भरणी——1——-ली
09.48 PM तक—-भरणी——2——–लू
03.05 AM तक—-भरणी——3——–ले
उपरांत.-रात्रि तक—-भरणी——4——-लो

__राशि मेष – पाया स्वर्ण__
________________________________
_____आज का दिन______

_______________________________
व्रत विशेष……………….. .मास शिवरात्रि
अन्य व्रत……………………..नहीं है।
पर्व विशेष…………………… .नहीं है।
दिवस विशेष… रोहिणी तपन प्रारंभ (नवतपा)
दिवस विशेष………… विश्व थायरायड दिवस
दिवस विशेष………….. विश्व फुटबॉल दिवस
दिवस विशेष…….. विश्व गुमशुदा बाल दिवस
पंचक…………………..आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा). अपरा.3.52 से रात्रि.2.03* तक
खगोलीय…….. रोहिण्यां रवि. प्रातः 9.31 पर
सर्वा.सि.योग…….. उदयात् प्रातः 11.12 तक अमृ.सि.योग…………….. आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग…………..L.. आज नहीं है।

_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_________________________________
आज दिनांक…………… ..26.05.2025
तिथि…………. ज्येष्ठ कृष्णा चतुर्दशी सोमवार
व्रत विशेष…………….. वट सावित्री व्रत पूजा
अन्य व्रत…………………….नहीं है।
पर्व विशेष…………………… .नहीं है।
दिवस विशेष…………….. पितृ अमावस्या
दिवस विशेष…..रोहिणी तपन जारी (नवतपा)
दिवस विशेष…………. राष्ट्रीय स्मृति दिवस
पंचक……………………. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………….. आज नहीं है।
खगोलीय………………….. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग….. रात्रि. 5.33* से 5.44* तक अमृ.सि.योग……………….. आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग………………. आज नहीं है।
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥

________________________________
सूर्यदेव आराधना रविवार व्रत कैसे करें, जानिए पूजन विधि,कथा-आरती एवं फल एवं महत्व

रविवार सूर्य देवता की पूजा का वार है। जीवन में सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति और शत्रुओं से सुरक्षा के लिए रविवार का व्रत सर्वश्रेष्ठ है। रविवार का व्रत करने व कथा सुनने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मान-सम्मान, धन-यश तथा उत्तम स्वास्थ्य मिलता है।

रविवार व्रत का ऐसे करें पूजन :-

सूर्य का व्रत एक वर्ष या 30 रविवारों तक अथवा 12 रविवारों तक करना चाहिए।

रविवार को सूर्योदय से पूर्व बिस्तर से उठकर शौच व स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ लाल रंग के वस्त्र पहनें।

तत्पश्चात घर के ही किसी पवित्र स्थान पर भगवान सूर्य की स्वर्ण निर्मित मूर्ति या चित्र स्थापित करें।

इसके बाद विधि-विधान से गंध-पुष्पादि से भगवान सूर्य का पूजन करें।

पूजन के बाद व्रतकथा सुनें।

व्रतकथा सुनने के बाद आरती करें।

तत्पश्चात सूर्य भगवान का स्मरण करते हुए ‘ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:’ इस मंत्र का 12 या 5 अथवा 3 माला जप करें।

जप के बाद शुद्ध जल, रक्त चंदन, अक्षत, लाल पुष्प और दूर्वा से सूर्य को अर्घ्य दें।

सात्विक भोजन व फलाहार करें। भोजन में गेहूं की रोटी, दलिया, दूध, दही, घी और चीनी खाएं।

रविवार के दिन नमक नहीं खाएं।

रविवार व्रत की पौराणिक कथा :-

प्राचीन काल में एक बुढ़िया रहती थी। वह नियमित रूप से रविवार का व्रत करती। रविवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर बुढ़िया स्नानादि से निवृत्त होकर आंगन को गोबर से लीपकर स्वच्छ करती, उसके बाद सूर्य भगवान की पूजा करते हुए रविवार व्रत कथा सुनकर सूर्य भगवान का भोग लगाकर दिन में एक समय भोजन करती। सूर्य भगवान की अनुकंपा से बुढ़िया को किसी प्रकार की चिंता एवं कष्ट नहीं था। धीरे-धीरे उसका घर धन-धान्य से भर रहा था।

उस बुढ़िया को सुखी होते देख उसकी पड़ोसन उससे जलने लगी। बुढ़िया ने कोई गाय नहीं पाल रखी थी। अतः वह अपनी पड़ोसन के आंगन में बंधी गाय का गोबर लाती थी। पड़ोसन ने कुछ सोचकर अपनी गाय को घर के भीतर बांध दिया। रविवार को गोबर न मिलने से बुढ़िया अपना आंगन नहीं लीप सकी। आंगन न लीप पाने के कारण उस बुढ़िया ने सूर्य भगवान को भोग नहीं लगाया और उस दिन स्वयं भी भोजन नहीं किया। सूर्यास्त होने पर बुढ़िया भूखी प्यासी सो गई।

प्रातःकाल सूर्योदय से पूर्व उस बुढ़िया की आंख खुली तो वह अपने घर के आंगन में सुंदर गाय और बछड़े को देखकर हैरान हो गई। गाय को आंगन में बांधकर उसने जल्दी से उसे चारा लाकर खिलाया। पड़ोसन ने उस बुढ़िया के आंगन में बंधी सुंदर गाय और बछड़े को देखा तो वह उससे और अधिक जलने लगी। तभी गाय ने सोने का गोबर किया। गोबर को देखते ही पड़ोसन की आंखें फट गईं।

पड़ोसन ने उस बुढ़िया को आसपास न पाकर तुरंत उस गोबर को उठाया और अपने घर ले गई तथा अपनी गाय का गोबर वहां रख आई। सोने के गोबर से पड़ोसन कुछ ही दिनों में धनवान हो गई। गाय प्रति दिन सूर्योदय से पूर्व सोने का गोबर किया करती थी और बुढ़िया के उठने के पहले पड़ोसन उस गोबर को उठाकर ले जाती थी।

बहुत दिनों तक बुढ़िया को सोने के गोबर के बारे में कुछ पता ही नहीं चला। बुढ़िया पहले की तरह हर रविवार को भगवान सूर्यदेव का व्रत करती रही और कथा सुनती रही। लेकिन सूर्य भगवान को जब पड़ोसन की चालाकी का पता चला तो उन्होंने तेज आंधी चलाई। आंधी का प्रकोप देखकर बुढ़िया ने गाय को घर के भीतर बांध दिया। सुबह उठकर बुढ़िया ने सोने का गोबर देखा उसे बहुत आश्चर्य हुआ।

उस दिन के बाद बुढ़िया गाय को घर के भीतर बांधने लगी। सोने के गोबर से बुढ़िया कुछ ही दिन में बहुत धनी हो गई। उस बुढ़िया के धनी होने से पड़ोसन बुरी तरह जल-भुनकर राख हो गई और उसने अपने पति को समझा-बुझाकर उसे नगर के राजा के पास भेज दिया। सुंदर गाय को देखकर राजा बहुत खुश हुआ। सुबह जब राजा ने सोने का गोबर देखा तो उसके आश्चर्य का ठिकाना न रहा।

उधर सूर्य भगवान को भूखी-प्यासी बुढ़िया को इस तरह प्रार्थना करते देख उस पर बहुत करुणा आई। उसी रात सूर्य भगवान ने राजा को स्वप्न में कहा, राजन, बुढ़िया की गाय व बछड़ा तुरंत लौटा दो, नहीं तो तुम पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ेगा. तुम्हारा महल नष्ट हो जाएगा। सूर्य भगवान के स्वप्न से बुरी तरह भयभीत राजा ने प्रातः उठते ही गाय और बछड़ा बुढ़िया को लौटा दिया।

राजा ने बहुत-सा धन देकर बुढ़िया से अपनी गलती के लिए क्षमा मांगी। राजा ने पड़ोसन और उसके पति को उनकी इस दुष्टता के लिए दंड दिया। फिर राजा ने पूरे राज्य में घोषणा कराई कि सभी स्त्री-पुरुष रविवार का व्रत किया करें। रविवार का व्रत करने से सभी लोगों के घर धन-धान्य से भर गए, राजतय में चारों ओर खुशहाली छा गई। स्त्री-पुरुष सुखी जीवन यापन करने लगे तथा सभी लोगों के शारीरिक कष्ट भी दूर हो गए।

श्री सूर्य देव की आरती

जय जय जय रविदेव, जय जय जय रविदेव।
जय जय जय रविदेव, जय जय जय रविदेव॥

रजनीपति मदहारी, शतदल जीवनदाता।
षटपद मन मुदकारी, हे दिनमणि दाता॥

जग के हे रविदेव, जय जय जय रविदेव।
जय जय जय रविदेव, जय जय जय रविदेव॥

नभमंडल के वासी, ज्योति प्रकाशक देवा।
निज जन हित सुखरासी, तेरी हम सबें सेवा॥

करते हैं रविदेव, जय जय जय रविदेव।
जय जय जय रविदेव, जय जय जय रविदेव॥

कनक बदन मन मोहित, रुचिर प्रभा प्यारी।
निज मंडल से मंडित, अजर अमर छविधारी॥

हे सुरवर रविदेव, जय जय जय रविदेव।
जय जय जय रविदेव, जय जय जय रविदेव।

व्रत का फल

इस व्रत के करने से मनुष्य को मोक्ष प्राप्त होता है।

इस व्रत के करने से स्त्रियों का बांझपन दूर होता है।

इससे सभी पापों का नाश होता है।

इससे मनुष्य को धन, यश, मान-सम्मान तथा आरोग्य प्राप्त होता है।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)

आज की असहजता आपकी मानसिक शांति में बाधा पैदा कर सकती है, लेकिन कोई दोस्त आपकी परेशानियों के समाधान में काफ़ी मददगार साबित होगा। तनाव से बचने के लिए मधुर संगीत का सहारा लें। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं। रात को आज आप अपने किसी करीबी से कई देर तक फोन पर बात कर सकते हैं और अपने जीवन में चल रही बातों को बता सकते हैं।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)

आज के दिन आप बिना झंझट के विश्राम कर सकेंगे। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। आपको या आपके जीवनसाथी को आज चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें। मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए आज किसी नदी का किनारा या पार्क की सैर बेहतर विकल्प हो सकता है।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)

आज मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। पुरखों की जायदाद की ख़बर पूरे परिवार के लिए ख़ुशी ला सकती है। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है। जीवन का आनंंद अपने लोगों को साथ लेकर चलने में है यह बात आज आप स्पष्टता से समझ सकते हैं।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। आज का दिन मनोरंजन करने के लिहाज़ से बढ़िया है, इसलिए अपनी पसंदीदा चीज़ों और काम का आनंद उठाएँ। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है। दिन अच्छा हैै आज आपका प्रिय आपकी किसी बात पर खिलखिलाकर हंसेगा।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। आपको ख़ुश रखने के लिए माता-पिता और दोस्त पूरी कोशिश करेंगे। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। अच्छी नींद अच्छी सेहत के लिए बेहद ज़रुरी है; आप थोड़ा अधिक सो सकते हैं।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)

आज आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी, क्योंकि आप अपनी कोशिशों में सफलता पा सकते हैं। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें। यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। जब आप अपने परिवार के साथ सामान्य से कुछ ज़्यादा समय बिताते हैं, तो थोड़ी कहासुनी हो ही सकती है। लेकिन आज इससे बचने की कोशिश करें।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आख़िर में सब ठीक क हो जाएगा। काम की अधिकता आज आपको मानसिक रुप से परेशान कर सकती है। हालांकि शाम के वक्त थोड़ी देर ध्यान करके आप अपनी ऊर्जा वापस पा सकते हैं।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)

आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। व्यापाार में लाभ आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं। धीरे-धीरे ही सही लेकिन जिंदगी अब ट्रैक पर आ रही है इस बात का अहसास आज आपको होगा।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)

आज सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। मुसीबत के वक़्त परिवार से आपको मदद और सलाह हासिल होगी। आप दूसरों के तजुर्बों से कुछ सबक़ सीख सकते हैं। यह आपके आत्मविश्वास की मज़बूती के लिए बहुत ज़रूरी है। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। आज आपके जोशीले अंदाज से आपके सहकर्मी आपसे आकर्षित हो सकते हैं।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)

आज अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गम्भीर तौर पर प्रयास करें। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर करें। आपका अड़ियल स्वभाव आपके माता-पिता का चैन छीन सकता है। आपको उनकी सलाह पर ध्यान देने की ज़रूरत है। सकारात्मक बातों पर विचार करने में कोई बुराई नहीं है। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है। यदि आप किसी खेल में महारत रखते हैं तो आज के दिन आपको वो खेल खेलना चाहिए।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)

आज कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में वृद्धि करेगा। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। संभव है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा। जीवन की उलझनों का हल आपको खुद ढूंढने की जरुरत है क्योंकि लोग आपको बस सलाह दे सकते हैं और कुछ नहीं।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)

आज छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के पल लाएगी। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी। यात्रा पर किसी अजनबी से मुलाकात आपको अच्छे अनुभव करा सकती है।

___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_________________

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

क्या भारत को पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!