…. आखिरकार वानलेस अस्पताल खुलेगा कल से । उद्यमी विनोद भाऊ निकालजे की पहल
😊 Please Share This News 😊
Sudhir
Spread the love
संवाद दाता सुधीर गोखले सांगली से गरीब मरीजों के लिए पिछले १५० साल से भी जादा मसीहा बने वानलेस अस्पताल यानी मिशन अस्पताल, जिसने मिरज शहर के लिए एक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा हासिल करने में एक प्रमुख भूमिका निभाई है और 150 से अधिक वर्षों से मरीजों की सेवा कर रहा है, अब कल से एक बार फिर मरीजों की सेवा में शुरु होने जा रहा है। इस संबंध में मुंबई स्थित सामाजिक कार्यकर्ता तथा उद्यमी और आरपीआई (अठावले गुट) के दीपक भाऊ निकालजे के संगठन ने पहल की और इस अस्पताल को शुरु करने के लिये आज सीएसआर फंड के माध्यम से 100 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
अस्पताल कि निदेशक डॉ. प्रभा कुरैशी और दीपक भाऊ निकालजे द्वारा आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में दीपक भाऊ ने बताया कि कल केंद्रीय न्याय मंत्री रामदासजी आठवले के हाथों वानलेस अस्पताल के दरवाजे बड़े धूमधाम से मरीज सेवा के लिए खोले जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम कर्मचारियों का बकाया वेतन भी दे रहे हैं ताकि अस्पताल खुलने पर स्टाफ पूरी क्षमता से मौजूद रहे और हम चरणबद्ध तरीके से यहां सभी व्यवस्थाएं लागू करेंगे। कल दोपहर 12 बजे होगा और कार्यक्रम स्थल पर सांसद विशाल पाटिल, मिरज विधानसभा विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. सुरेश खाड़े, विधायक सुधीर गाडगिल, विधायक गोपीचंद पडलकर, मुंबई और असम के कुछ कार्यकर्ता, साथ ही के नेता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। अस्पताल कि निदेशक डॉ. प्रभा कुरैशी निदेशक ने पद संभालने के बाद से ही इस अस्पताल को शुरू कराने का प्रयास कर रही थीं।