दोपहिया वाहन मरम्मत करने वाले सचिन के बेटे ने 10वीं कक्षा मे कमाये 90 प्रतिशत अंक; हो रही है सब तरफ प्रशंसा
😊 Please Share This News 😊
Sudhir
Spread the love
संवाद दाता सुधीर गोखले सांगली से मिरज के ब्राह्मणपुरी इलाखे में एरंडोली गेट पुलिस थाने के पास दोपहिया वाहन मरम्मत करने वाले सचिन सुतार पिछले इक्कीस वर्षों से यहां दोपहिया वाहन मरम्मत का व्यवसाय कर रहे हैं। सचिन सुतार जो कि मिस्त्री काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए दिनभर दोपहियो की मरम्मत का काम करते हैं। वह उनका इकलौता पुत्र है। मिरज में आदर्श शिक्षा मंडल एज्युकेशन संस्था के आइडियल स्कूल के छात्र सोहम सचिन सुतार इस साल 10वीं की परीक्षा दि है । घर की परिस्थितियों को देखते हुए किफायत से जीवन यापन करने वाले सोहम ने पहले से ही एयरोस्पेस स्टेशन इंजीनियर बनने का सपना संजो रखा है। पहले जब 10वीं की परीक्षा की बात आती थी तो काफी डर लगता था और आज भी ऐसा ही है। हालांकि, जिद के दम पर सोहम ने अपने पिता का 10वीं कक्षा अच्छे अंकों से पास करने का सपना साकार कर दिया है। आज उसने दसवी कक्षा मे 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में अच्छे स्थान पर अपना नाम लिख दिया है । आज मिरज में हर जगह उनकी सफलता की प्रशंसा हो रही है। इस क्षेत्र के नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं कि भविष्य में भी उनका सपना साकार हो।