मधुरा नारी मंच द्वारा तिवसा में मनाया गया विश्व महिला दिवस
(रामचंद्र मुंदाने , अमरावती संवाददाता)
तिवसा में प्रसिद्ध महिला मंच मधुरा नारी मंच द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शिल्पा पाटिल ने की जबकि मुख्य मार्गदर्शक मैडम खाकसे, एड शिल्पा भेंडे, डॉ. अमृतकर , पुष्पलता मेहत्रे उपस्थित थे। इस समय क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले इनके प्रतिमा का पुजन मान्यवरो के हस्ते कीया गया।
इस समारोह मे सामाजिक कार्यकर्ता वनिता वराडे, रंजना पोटे, अमिता निघोंट, नयना डहाके, शीतल डहाके, ज्योति राऊत, प्रगति पचारे, सविता मेश्राम, चंदा तिवारी, नंदा राठी, कल्पना अग्रवाल, सुनंदा पिंगले, पिंगला चौधरी, पुष्पा टेकाड़े, सृष्टि मेश्राम उपस्थित थीं । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती भाविका गंजीवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मधुरा नारी मंच की संचालिका शोभा शेंबेकर ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं उपस्थित थीं।


















Leave a Reply