रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी
स्विफ्ट कार एवं बाइक में टक्कर एक कि मौत
डुमरी:मधुबन थाना क्षेत्र के तरडाका मोड़ के समीप
बीती रात एक स्विफ्ट कार ने एक बाइक चालक को
टक्कर मार दिया जिससे बाइक चालक पथरिया निवासी सुरेश मुर्मू (पिता ईश्वर मुर्मू) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।टक्कर मारने के बाद स्वीफ्ट भी
अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया।पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गयी।


















Leave a Reply