न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर
अवैध चम्बल रेता बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रौली को पकड़ा
धौलपुर पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में व व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निकटतम सुपरवीजन में अवैध चम्बल रेता बजरी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी मनियां देवेश कुमार उप निरीक्षक एवं टीम द्वारा एक ट्रैक्टर ट्रौली बिना नम्बरी अवैध चम्बल रेता बजरी भरे हुए को पकड़ा। दिनांक 09 मार्च 2024 को मुखबिर की खास सूचना पर देवेश कुमार उप निरीक्षक थानाप्रभारी मनियां को एक अवैध चम्बल रेता बजरी से भरे हुये ट्रैक्टर ट्रॉली की सूचना मिली उक्त सूचना पर श्रीकेश एएसआई मय टीम द्वारा उक्त चम्बल रेता भरे हुये ट्रैक्टर ट्रॉली की सुआ का बाग पर नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान एक ट्रैक्टर TRAKSTAR 540 DLX बिना नम्बरी रंग नीला बिना नम्बरी मय ट्रौली चम्बल रेता बजरी भरी हुई आता हुआ दिखाई दिया। जिसका चालक बावर्दी पुलिस को देखकर ट्रैक्टर को रोड पर खड़ा कर भागा जिसका पुलिस जाप्ता द्वारा काफी पीछा किया लेकिन उक्त ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जिसकी तलाश कर ट्रैक्टर TRAKSTAR 540 DLX बिना नम्बरी रंग नीला बिना नम्बरी मय ट्रौली चम्बल रेता बजरी भरी हुई को मौके पर ही जप्त किया गया। कार्यवाही के बाद अवैध चम्बल रेता बजरी से भरे हुए जप्त शुदा ट्रैक्टर ट्रौली को लेकर वापस थाना पर आये। जिसके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसन्धान व वाहन चालक की तलाश जारी है।


















Leave a Reply