न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर
निहालगंज थाना पुलिस ने अवैध हथियार सहित दो व्यक्ति किए गिरफ्तार
कब्जे से अवैध 01 कट्टा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद
धौलपुर पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धौलपुर मनोज शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी धौलपुर शहर सुरेश कुमार सांखला आरपीएस के निकटतम सुपरवीजन में थानाधिकारी थाना निहालगंज बृजेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक व जाप्ता द्वारा अवैध हथियार सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से अवैध 01 देशी कट्टा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। दिनांक 09 मार्च 2024 को जानकी नन्दन सहायक उप निरीक्षक को मुखबिर की खास सूचना मिली कि दो व्यक्ति औंडेला रोड संसार सिटी में अवैध हथियार लेकर खड़े है, उक्त सूचना पर जानकी नन्दन सहायक उप निरीक्षक मय जाप्ता नरेश कुमार हैड कान्स्टेबल, कान्स्टेबल रविकुमार, कान्स्टेबल दयाराम मय बोलेरो सरकारी चालक नीरज कान्स्टेबल के रवाना होकर संसार सिटी कॉलोनी पहुँचा जहाँ पर दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिनको मुल्जिमों की इमदाद से पकडा व नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम दीपक पुत्र विजेन्द्र सिह जाति कढेरा उम्र 23 साल निवासी जगरिया पुरा सैंपऊ हाल आबाद संसार सिटी धौलपुर का होना बताया व दूसरे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रिंकू पुत्र रामप्रकाश जाति ठाकुर उम्र 20 साल निवासी रामसिंह का पुरा थाना दिहौली हाल आबाद संसार सिटी धौलपुर का होना बताया जिनके कब्जे से अवैध एक देशी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त घटना के संबंध में थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।


















Leave a Reply