न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर
मनियां थाना पुलिस की कार्रवाई, पकड़े 118 पशुओं से भरे 3 ट्रक, 3 तस्कर अरेस्ट ।
धौलपुर । धौलपुर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में मनिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पशुओं से खचाखच भरे हुए दो ट्रक तथा एक मिनी ट्रक पकड़ा है. साथ ही मौके से 3 तस्कर ट्रक चालकों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तलाशी के दौरान ट्रक से 92 भैंसें व 26 पाड़ा मुक्त कराए हैं. इन दिनों मनियां पुलिस पशु क्रूरता को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है.
थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत कार्यवाही की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान पशुओं से भरे दो ट्रक और एक मिनी ट्रक धौलपुर की ओर से आते हुए दिखाई दिए. इनको रुकवाकर ट्रक चालकों से पूछताछ की गई, जहां चालकों ने अपना नाम बनवारी निवासी हेतमपुर थाना सरायछौला जिला मुरैना (म.प्र.), इकराम खान निवासी इस्लामनगर मोहल्ला बंशी वाला पोखर सादाबाद जिला हाथरस (उ.प्र.) टिल्लन निवासी घेर कागारोल जिला आगरा (उ.प्र.) होना बताया. तीनों ट्रकों की तलाशी में बहुत सारे पशु ठूंस ठूंसकर भरे हुए थे, जहां ट्रकों में से 118 पशुओं को मुक्त कराया, जिनमें 92 भैंस जीवित और 26 पाड़ा शामिल हैं.
पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज
थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि आरोपी चालकों सेपूछताछ में बताया कि पशुओं को व्यापार के उद्देश्य से कट्टीघर के लिए ले जा रहे थे. पूछताछ के बाद आरोपी चालकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है.


















Leave a Reply