Advertisement

धौलपुर छात्रा हुई गुम,शिक्षिका पर लगा आरोप,विरोध में शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना ।

http://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर

छात्रा हुई गुम,शिक्षिका पर लगा आरोप,विरोध में शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना ।

धौलपुर । धौलपुर जिले भर के शिक्षकों ने शिक्षक संघों के बैनर तले जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर शिक्षिका प्रीति परमार को छात्रा के गुमशुदी के मामले में बेबुनियाद तरीके से फंसाने को लेकर शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त किया. जिले भर के शिक्षकों ने मामले में जिला कलक्टर और एसपी निष्पक्ष जांच कराने के साथ न्याय की गुहार लगाते हुए शिक्षिका को सुरक्षा व्यवस्था की गुहार लगाई है. शिक्षकों का कहना है कि संस्कार सृजन करना शिक्षक का महत्वपूर्ण कर्तव्य है.

शिक्षिका प्रीति परमार ने बताया कि रूपसपुर गांव के रहने वाले लालसिंह की पुत्री दुर्गेश जो कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्शनगर धौलपुर में अध्यनरत है.वह कुछ दिनों पहले गायब हुई थी जो की एक दुखद घटना है.उसके परिवार के प्रति सभी शिक्षक समुदाय की स‌द्भावना है.लेकिन लालसिंह,अमरसिह,विजेन्द्र सिंह कुशवाह के द्वारा शिक्षिका प्रीति परमार को जान-माल की क्षति करने और मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है.साथ ही स्कूल के अन्य शिक्षिकों को परेशान किया जा रहा है.
लापता हुई छात्रा की हमेशा विद्यार्थियों के सामान चुराने की शिकायत आती रहती थी. छात्रा द्वारा कक्षा 11 के छात्रों के बेगों में से सामान की चोरी की गई.जिसकी सूचना छात्रों ने दी. जब छात्रा के भाई को सामान चुराने की बात बताई तो भाई ने उसे डांटा,फटकारा और एक थप्पड़ मारकर भविष्य में इस तरह की हरकत नहीं करने की हिदायत दी थी और परिजनों से इसकी शिकायत करने की बात कही.

जिससे नाराज होकर छात्रा अपना बेग उठाकर घर के लिए प्रस्थान कर गई. घटना के साक्ष्य के तौर पर सीसीटीवी कैमरे में मौजूद हैं. लेकिन छात्रा के परिजनों द्वारा शिक्षिका पर नाजायज दबाव बनाया जा रहा हैं और फोन पर भी धमकी दी जा रही हैं. शिक्षिका ने बताया कि छात्रा इससे पूर्व भी लापता हो गई थी,जिसे पुलिस ने दस्तयाब किया था.शिक्षिका ने बताया कि वो निर्दोष हैं उनको बच्ची के परिजनों द्वारा प्रताड़ित और परेशान किया जा रहा हैं और उनको न्याय पर पूरा भरोसा हैं.

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!