सीबीएससी बोर्ड के घोषित रिजल्ट मे कंचौसी निवासी जान्हवी मिश्रा ने हाई स्कूल मे 90% व भाई आयूष ने इन्टर मे 89,2%अंक से उतीॅण कर नगर का बढाया मान
औरैया उत्तर प्रदेश से ब्यूरो चीफ पंकज कुमार सत्यार्थ न्यूज

कंचौसी रेलवे क्रासिंग मुखर्जी नगर निवासी जान्हवी मिश्रा पुत्री श्याम जी मिश्रा ने सेंट फ्रांसिस विधालय आनेपुर औरैया से शिक्षा प्राप्त करते हुए आज घोषित सीबीएससी बोर्ड के रिजल्ट मे 90 % अंक पावर दसवी क्लास परीक्षा उत्तीर्ण की है तो वही इसी विधालय से भाई आयूष ने 89,2% अंक प्राप्त कर कक्षा 12 पास कर नगर और परिवार का मान बढ़ाया है ।
बच्चो की सफलता पर बाबा शिवकुमार मिश्रा ताऊ रामजी मिश्रा व श्रेया व लल्ला मिश्रा आदि ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।
















Leave a Reply