रिपोर्टर अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज
वाराणसी
12.03.2024
—; यह कैसा विकास? “सिगरा” में पिछले साल दो करोड़ से बनी सड़क में हुआ 20 फीट लंबा गड्ढा, डायवर्ट किया गया यातायात

वाराणसी पाइप लाइन टूटने से सिगरा में 10 फीट सड़क धंस गई। सड़क पर इतना गहरा गड्ढा देखकर लोग चौंक गए। गड्ढे के चलते 4 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। इस दौरान लोग काफी देर तक परेशान रहे। लोगों की सुविधा के लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया। जलकल की पाइप लाइन टूटने से शहर के व्यस्ततम सिगरा चौराहे पर सड़क धंस गई। सोमवार शाम धीरे-धीरे सड़क धंसती गई और देखते ही देखते लगभग 10 फीट गहरा और 20 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया। इससे वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई और यातायात प्रभावित हो गया। चौराहे की चारों सड़कों पर चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
















Leave a Reply