दौसा के रिपोर्टर शिवकांत की सिकन्दरा से बड़ी खबर।
सिकन्दरा के समीप हुई बाइक भिड़ंत ,समाजसेवी महेश फर्राशपुरा ने निजी वाहन से शीघ्रता से घायल छात्रा को पहुचाया अस्पताल
सिकन्दरा थानांतर्गत सिकन्दरा-गंगापुर सड़क मार्ग पर दो बाइकों में भिड़ंत से घायल एक छात्रा को समाजसेवी ने मानवता दिखाते हुए स्वयं के निजी वाहन से सिकन्दरा अस्पताल पहुचा कर इलाज करवाया ।महेश गुर्जर ने बताया कि गांगदवादी निवासी नीलम मीना बाइक से कॉलेज से अपने गांव जा रही थी कि गीजगढ़ की तरफ से आ रही बाइक से भिड़ंत हो जाने से छात्रा घायल हो तभी उधर से गुजर रहे सरपंच प्रतिनिधि महेश फर्राशपुरा ने तुरंत घायल छात्रा को अस्पताल में इलाज करवाया