न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर
धौलपुर में नगर परिषद कार्यालय से गायब डिस्पेच रजिस्टर ।
धौलपुर । धौलपुर शहर में नगर परिषद कार्यालय से दस्तावेज गायब होने का मामला सामने आया है। विशेष बात ये है कि इसकी जानकारी कार्यालय के किसी अधिकारी व कार्मिक को नहीं लगी। काफी दिनों तक डिस्पैच रजिस्टर नहीं मिला तो पूर्व में रहे आयुक्त ने खोजबीन करने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए थे। लेकिन उसके बाद भी रजिस्टर नहीं मिला। जिसके बाद सोमवार को कोतवाली थाने में नगर परिषद की ओर से तहरीर दी गई। वहीं, पुलिस ने मामले में नगर परिषद प्रशासन से सवाल किए हैं। जिस पर मामला पेचीदा हो गया। बता दें कि रजिस्टर गायब होने की चर्चा कई दिनों से बनी हुई थी। पहले नगर परिषद प्रशासन अपने स्तर पर ही लगा रहा लेकिन मामला हाथ से जाते देख अब थाने पर तहरीर दी है।
केवल डिस्पैच रजिस्टर की गायब क्यूं : उधर, सवाल ये भी खड़ा हो रहा कि केवल डिस्पैच रजिस्टर ही गायब क्यूं हुआ है। सूत्रों के अनुसार नगर परिषद की ओर से हाल में कई पट्टे वितरित किए गए थे। वहीं, कुछ विशेष पट्टे भी थे। सभी का रिकॉर्ड डिस्पैच रजिस्टर में था लेकिन वह अचानक से गायब हो गया। विशेष बात ये है कि अभी तक नगर परिषद प्रशासन ने मामले में संबंधित शाखा प्रभारी या कार्मिक के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है। रजिस्टर की कई दिनों से बनी हुई थी चर्चा
नगर परिषद पहले से ही काफी चर्चा में बनी रही है। लेकिन अब कार्यालय से ही शहर के भूखण्डों का डाटा रखने वाला रजिस्टर ही कही गायब हो गया है। वैसे इस रजिस्टर के लिए कर्मचारी को जिम्मेदारी दे रखी थी। लेकिन वह भी कुछ बताने से दूर हो रहा है। कार्यालय से पट्टे का डाटा रखने वाला रजिस्टर ही गायब हो गया है। कई दिनों तक जब खोजबीन के बाद वह नहीं मिला तो सोमवार को नगर परिषद के अधिकारियों ने कोतवाली में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस आगे मामले की जांच करेगी। नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि कोतवाली में तहरीर दी गई है।


















Leave a Reply