न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
मुस्लिम समुदाय के पवित्र महीना रमजान शुरू
बाजारों पर बड़ी रौनक मस्जिद में की तैयारी, टुडे में पवित्र रमजान का महीना हिजरी कैलेंडर के अनुसार मंगलवार से शुरू हो गया है। इस माह में मुसलमान जन पूरे महीना रोज रखकर सभी पांचो वक्त की नमाज मस्जिद अदा करते हैं। इस माह में मस्जिदों में नवाजियों की चह ल- पहल बढ़ जाती है।