बागीदौरा और गागड़तलाई ब्लॉक के चिकित्सा कार्यों की समीक्षा
बांसवाड़ा।
पूर्णानंद पांडेय संवाददाता
बागीदौरा और गागड़तलाई ब्लॉक की संयुक्त बैठक सोमवार को हुई। इस दौरान विभिन्न चिकित्सा कार्यों की समीक्षा की गई । ब्लॉक सभागार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एच एल ताबियार, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर भरत राम मीणा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राहुल डिंडोर सहित बागीदौरा और गागड़तलाई के आला अधिकारी मौजूद रहे। बीसीएमओ डॉ प्रवीण लबाना और डॉ भगत सिंह तंबोलिया ने विभिन्न चिकित्सा संस्थानों की प्रोग्रेस को बताया।
सीएमएचओ डॉ ताबियार ने इस दौरान आयुष्मान भारत कार्ड वितरण शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्ड की पहले ऑनलाइन एंट्री होगी, इसके बाद ही वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही पेंडिंग ई केवाइसी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने एएनसी पंजीयन बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही कहां की प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को निशुल्क उपचार के साथ आवश्यक खान-पान के लिए भी सलाह दी जाए। साथ ही फॉलोअप भी निरंतर लिया जाए।
एडिशनल सीएमएचओ डॉ मीणा ने परिवार कल्याण की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा की। उन्होंने पुरुष नसबंदी के प्रचार प्रसार के भी निर्देश दिए।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ राहुल डिंडोर ने गर्मी के मौसम की वजह से हिट वेव संबंधित जानकारी घर घर देने को कहां। साथ ही इन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों को लेकर हर 7 दिन में एक बार घर और आसपास में रुके हुए पानी को साफ करने और साफ सफाई के लिए सूखा दिवस बनाने के लिए कहा। ताकि डेंगू पर भी बार किया जा सके। उन्होंने सिकल सेल एनीमिया के लिए लगातार स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए।