सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
देर रात बीदासर रोड माताजी मोड़ के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें चार लोग सवार थे जिसमें 3 जनों को मामूली चोटें आई व 1 जने को गंभीर चोट आई। सूचना मिलते ही डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर की टीम एम्बुलेंस सहित मोके पर पहुँची। सभी घायलों को उपजिला अस्पताल लेकर पहुँची जहाँ सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सभी इंदपालसर शादी समारोह सेआए हुए थे और वापस अपने गांव लौटते समय ये हादसा हुआ। घायल निवासी नीबी जोधा किशोर लुहार पुत्र चंपालाल उम्र 48 वर्ष 2 नौकर पुत्र सोहन लाल निवासी नेछवा उम्र 55 वर्षीय भाट थे।