राज्य शासन के मंशानुरूप श्रम विभाग जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा श्रमिकों के हित में लगातार मोबाईल शिविर लगाकर उनका पंजीयन विभाग में किया जा रहा हैं…

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। GPM जिले में राज्य शासन के मंशानुरूप श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के हित में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिससे उनका आर्थिक सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। प्रभारी श्रम पदाधिकारी श्री आर.एस. कंवर द्वारा बताया गया कि जिले में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के कुशल निर्देशन में हर माह मोबाइल कैंप/शिविरों के माध्यम से छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत श्रमिकों का पंजीयन , श्रमिकों का नवीनीकरण और असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत श्रमिकों का पंजीयन लगातार किया जा रहा है।

दिनांक 21/04/2025 को गौरेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत खोडरी में मोबाईल शिविर के माध्यम से 46 श्रमिकों का पंजीयन आवेदन किया गया व 18 श्रमिकों को श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर प्रदाय किया गया। विभाग द्वारा श्रमिकों को विभाग से जोड़ने के लिए अधिक से अधिक मोबाइल कैंप/शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि श्रमिकों का आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। शिविर में श्रम विभाग के एल.आर.सी. के कर्मचारी श्री शैलेन्द्र सिंह पोट्टाम सहायक ग्रेड 3, श्री अभिषेक ठाकुर सहायक ग्रेड 3 व श्री मिथिलेश कौशिक भृत्य उपस्थित रहे।

















Leave a Reply