सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती सोमवार अंबेडकर भवन तथा भाजपा कार्यालय में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सारस्वत ने बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सामाजिक न्याय समानता और संविधान निर्माण में जो ऐतिहासिक कार्य किया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने समाज में समानता की अलख जगाई और दलितों, वंचितों को अधिकार के लिए आजीवन संघर्ष किया।
भाजपा कार्यालय
भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर आज भाजपा कार्यालय में विधायक ताराचंद सारस्वत की अगुवाई में संविधान निर्माता बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने कहा बाबा साहेब अंबेडकर ने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वे समाज के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे उनके योगदान को याद करते है। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से हमे कई हक ओर अधिकार दिए है। विधायक ने कहा उन्होंने शिक्षा और समाज में समानता की स्थापना के लिए आजीवन काम किया दलित जाति में जन्मे बाबा साहब को बचपन में भेदभाव का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने शिक्षा को अपना हथियार बनाया और कभी हार नहीं मानी। इस अवसर पर भाजपा के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें प्रमुख रूप से भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद गिरी गोसाई,मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा,ओबीसी जिला महामंत्री पवन स्वामी,ओबीसी मोर्चा जिला संयोजक रेवत सेन,महामंत्री महेश राजोतिया,बजरंग लाल सारस्वत,मेघराज तावानिया हुकमाराम नंदलाल नाई राजेंद्र,भागीरथ,मांगीलाल स्वामी,ओमप्रकाश सुथार दिनेश सारस्वत,बाबूलाल जाजड़ा,रामनिवास माहिया कोडाराम,नाथू सिंह,श्रीगोपाल,भागीरथ,पप्पू राम कुशाल सिंह महेश सारस्वत आदि उपस्थित थे।