*बड़े ही धूमधाम से ड्रा0 भीम राव अम्बेडकर की 134 वी जयंती मनाई गई*
*नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिकरवार में किया गया भव्य आयोजन*
*सोनभद्र*/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिकरवार में ड्रा0 भीम राव अंबेडकर की जयंती प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूम धाम से मनाई गई।
जानकारी के अनुसार बाबा साहब अम्बेडकर की 134 वीं जयंती ग्राम पंचायत सिकरवार के सामुदायिक भवन के पास स्थापित बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति के पास बड़े ही धूम धाम से ग्रामीणों ने बाबा साहब की जयंती मनाई लोगों ने बाबा साहब की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके बताए गए मार्ग पर चलने की बात कही।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से आयोजन समिति के संरक्षक रोहित सिंह अध्यक्ष भगवान दास , शांता भारती, राम अवध लाल बरत सहित सैकड़ों लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम को ग्राम रोजगार सेवक रोहित सिंह ने संबोधित कर बाबा साहब के किए गए कार्यों व उनके जीवनी पर प्रकाश डाला और बाबा साहब के बताए गए मार्ग पर चलने के लिए उपस्थित जनसमूह में प्रेरणा दिया।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे स्थानीय पुलिस चौकी सरई गढ़ के पुलिस के जवान ड्यूटी में मुस्तैद रहे।
आयोजन समिति के संरक्षक रोहित सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल को बाबा साहब अम्बेडकर के जयंती के उपलक्ष्य में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे बिरहा के राष्ट्रीय कलाकार उजाला यादव और उपेंद्र यादव अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे इस अवसर आयोजन समिति के अध्यक्ष भगवान दास, शांता भारती, बच्चा भारती, राम अवध, बिक्रम , बाबुंदर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।