ब्यूरो चीफ वैभव सोनकर
रायबरेली
जमीनी मामले में सुनवाई ना होने पर ,धरने मैं बैठे युवक ने, रामराज में हिंदू धर्म त्यागने का किया ऐलान
रायबरेली – जमीनी मामले में ना सुनवाई होने से कई दिनों से धरने पर बैठे युवक ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर जगह-जगह पोस्टर लगवा कर रामराज में हिंदू धर्म त्यागने का किया ऐलान वहीं युवक का कहना है कि रामराज में रावण राज चल रहा है मोदी और योगी के राज में प्रशासन भ्रष्ट हो गया है अगर किसी की भी सड़क किनारे जमीन है तो उस पर कब्जा कर लिया जाता है सड़क के किनारे जमीन होना आज सबसे बड़ा श्राप है! वहीं युवक ने बताया कि वह रायबरेली से लखनऊ पैदल चलकर महामहिम राज्यपाल से मिलकर हिन्दू धर्म त्यागेगा !