सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
कस्बें में आज अवैध कनेक्शनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जलदाय विभाग द्वारा मोमासर बास के वार्ड 9 की एक ही गली में राइजिंग लाइन से लिए हुए अवैध कनेक्शनों को काट दिया गया। है। सामाजिक कार्यकर्ता गोभक्त आनंद जोशी ने बताया की सीधे राइजिंग लाइन में कनेक्शन होने से आगे के घरों में लोगों के पानी नहीं पहुंचता है। जिससे बहुत बड़ी परेशानी का सामना वार्डवासियों को करना पड़ता था। आज विभाग की जेईएन साधना मीणा कार्मिक भागीरथ,परमेश्वर,ओमप्रकाश नाई सहित मौके पर पहुंचे और अवैध कनेक्शन काटे गए कार्यवाही जारी है। अधिकारियों ने बताया कि राइजिंग लाइन के अवैध कनेक्शनों को काटे जाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। आनंद जोशी ने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इससे इससे अंतिम छोर तक घरों में पानी पहुंच सकेगा जिससे वार्डवासियों को राहत मिलेगी ।